मधुपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

मधुपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। 



सोनभद्र : सुखराम सिंह मॉर्डन पब्लिक स्कूल, मधुपुर, में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सुरेंद्र मौर्य, घोरावल विधायक प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि दिनेश मौर्य और विकास विश्वकर्मा रहे। माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।




बाल दिवस के अवसर पर छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य बबीता मौर्या ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।



स्कूल के मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बबिता मौर्या, उप प्रधानाचार्य सच्चिदानंद, शिक्षक व शिक्षिका अनीता प्रजापति, धीरज मौर्य, राजबहादुर, संजय यादव, सुधा मौर्य, प्रकाश पथरी, प्रियंका सिंह, प्रिया, सरवर, जीतू सिंह चौहान, रश्मिकांत वर्मा, सरोज मौर्य, सपना विश्वकर्मा, नीलू पाल, मुस्कान केसरी, मनीषा मौर्य, कृष्णा मौर्य, रितेश त्रिपाठी, सतीश चंद्र मौर्य, प्रिया पाल, शालू, आदित्य केसरी, आनंद कुमार मौर्य, प्रियांशु मौर्य, आर्यन सिंह, पत्रकार जितेन्द्र कुमार मौर्य,अनिल कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।


 *सम्मानित छात्रों की सूची:* 

- अंशिका यादव, 99.70%, कक्षा 2 (A) स्कूल टॉपर

- अंकिता सिंह पटेल, कक्षा 8 (C) स्कूल की सर्वश्रेष्ठ मॉनिटर, 


 *100% उपस्थिति* 

- विभूति मौर्य, 8 (B)

- अश्विन, 8 (B)

- शालिनी, 8 (D)

- अर्पिता जायसवाल, 8 (D)

- सत्यम प्रजापति, कक्षा 8 (D), 89%

- यौराज सिंह, 8 (C) 82%


 *रंगोली बनाओ प्रतियोगिता पुरस्कार:* 


- जूनियर ग्रुप में विजेता: कक्षा 5 (B), टैगोर हाउस और दयानंद हाउस की छात्राएं - श्रेया, - जैनब, अनुराधा, अन्वी, प्रिया, अंजना, अंकिता, कक्षा 8 (B)


सीनियर कैटेगरी विजेताओं में टैगोर और दयानंद हाउस के छात्र - रवि मौर्य, आभाष मौर्य, अभि सोनकर, आयुष मौर्य, सिद्धार्थ वर्मा


स्कूल के प्रबंधक श्री शिवपूजन सिंह ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बबीता मौर्या व प्रबंधक द्वारा अतिथि को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ